Big NewsPoliticsफीचर

लोकसभा चुनाव 2014: बिहार में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण लेकिन मायूसी भरा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में मतदान हुआ. इस बार 2019 में हुए चुनाव के मुकाबले फीसदी कम वोट पड़े. पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में इन चारों सीट के लिए 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. शाम 7 बजे तक के डेटा के अनुसार, इस बार 48.23 प्रतिशत वोटिंग ही हुई. इस तरह, बिहार में पहले चरण का मतदान मायूसी भरा रहा.

मतदान खत्म होने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी एवं तपती लू के कारण इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 5 प्रतिशत कम मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि इस बार 47.49 प्रतिशत वोटिंग हुई.

सबसे कम मतदान नवादा लोकसभा क्षेत्र में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदाता अपने घर से निकल कर मतदान किया. जबकि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत, जमुई में 50 प्रतिशत और सबसे कम नवादा लोकसभा क्षेत्र में 41.50 प्रतिशत वोट डाले गए.

छह मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पत्रकारों को बताया कि पहले चरण में राज्य के छह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि इन मतदाताओं को स्थानीय अधिकारियों ने बहुत समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वहां के मतदाता मतदान के बहिष्कार को लेकर अड़े रहे.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 97, गुरुआ विधानसभा के बूथ संख्या 65, टिकारी विधानसभा के बूथ संख्या 42 एवं 43 के अलावा नवादा लोकसभा क्षेत्र के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या आठ एवं गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 137 पर मतदान का बहिष्कार हुआ.