Breakingअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कहने को कंटेनमेंट जोन, प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं

रोहतास (धनंजय तिवारी – The Bihar Now) | बिहार राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रोहतास जिला के नोखा थानांतर्गत तराड गांव में 24 कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ाइल गई है. नए संक्रमितों के मिलने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं.

बता दें कि जहां पहले 21 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वही अब तीन और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उनके गांव में कोई स्वास्थ्यकर्मी या अधिकारी नहीं आए हैं. जितने भी पॉजिटिव मरीज हैं, वे लोग अपने अपने घरों में पड़े हैं तथा अपने स्तर से इन लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रशासन द्वारा इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बावजूद यहां ना कहीं किसी प्रकार की बांस बल्ले से घेराव किया गया है और न ही गांव को सेनीटाइज किया जा रहा है. इस कारण यहां के ग्रामीण अपनी स्तर से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.