Big NewsPatnaPoliticsफीचर

बिहार में प्रथम चरण मतदान के बाद सबके अपनी-अपनी जीत के दावे

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण का मतदान (first phase voting) के बाद एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे करना शुरू कर दिए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज मतदान हुआ. मतदान के बाद एनडीए के नेता इन चारों सीटों पर अपनी भारी मतों से जीत का संकेत दे रहे हैं, वहीं महागठबंधन ने पहले चरण के मतदान पर अपनी जीत को पक्का बताया है.

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने आज के मतदान के बाद कहा कि हम ‘400 पार’ की बात करते हैं, अब संकेत आ रहे हैं कि आंकड़ा उससे भी आगे बढ़ सकता है… विपक्षियों में हार की हताशा दिख रही है, वे एक ही बात कहते हैं कि संविधान बदल जाएगा. किसने की संविधान बदलने की बात?… प्रधानमंत्री और हम सभी ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा नहीं होगा… संविधान कांग्रेस के राज में खतरे में था, जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था तब संविधान खतरे में था… पूरे आपातकाल में संविधान को बदलने की कवायद हुई थी. यह उनका इतिहास है. संविधान को बदलने के पूरे प्रयास कांग्रेस पार्टी ने किए थे और इनके साथ वामपंथी दल थे, आज इनके साथ लालू यादव हैं. संविधान को PM मोदी या भाजपा से नहीं उनसे खतरा है…”

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) ने कहा, “बिहार की जनता ने तय किया है कि PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, आज बिहार की जिन चार सीटों पर मतदान हुआ वहां NDA भारी मतों से जीत रही है… वे(विपक्ष) सपना देख सकते हैं लेकिन वे नहीं जीत रहे… लालू यादव ने कौन सा अच्छा काम कर दिया जो उनके पक्ष में वोट जुटे, बिहार का एक-एक वोट PM मोदी को जाने वाला है.”

उधर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan0 ने कहा, “…हमें जनता से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. चारों सीटें तो हम जीतेंगे ही लेकिन जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा होने वाला है… INDI गठबंधन को लेकर जनता में आक्रोश है, उनका कोई बड़ा नेता पहले चरण के प्रचार के लिए ही नहीं आया…”

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha) ने पहले चरण के मतदान पर कहा, “INDI गठबंधन और लालटेन की लौ समाप्त होने जा रही है. पहले चरण में लालटेन का शीशा फूट चुका है, अगले चरण में वह बुझ जाएगा और मैदान छोड़कर भाग जाएगा.”

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने पहले चरण के मतदान पर अपनी जीत को पक्का बताते हुए कहा, “यहां की चारों सीटों पर महागठबंधन के पक्ष में मतदान हुआ है. हम निश्चिंत है कि चारों सीटें हम जीतेंगे.”