अयोध्या राम मंदिर में धूमधाम से मनेगी रामनवमी, 56 प्रकार का लगाया जाएगा भोग
अयोध्या (TBN – The Bihar Now डेस्क)| चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के आखिरी दिन और राम नवमी (Ram Navami) के अवसर से पहले राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janambhoomi Temple) में भव्य उत्सव के लिए अयोध्या (Ayodhya) तैयार हो गया है. इस दिन रामलला को 56 प्रकार का भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (chief priest Acharya Satyendra Das) ने बताया कि उत्सव की सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित की जा रही हैं और राम नवमी का अवसर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा. …सभी व्यवस्थाएं ट्रस्ट द्वारा की जा रही हैं. ट्रस्ट सजावट का प्रबंधन भी कर रहा है. रामनवमी बड़े उत्साह से मनाई जाएगी.”
मुख्य पुजारी ने भी इस समारोह को विशेष बताया क्योंकि यह ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह (‘Pran Pratishtha’ ceremony) के बाद पहली बार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इस मौके पर दोपहर 12:16 बजे पांच मिनट के लिए भगवान राम का सूर्य अभिषेक (Surya Abhishek of Lord Ram) भी किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Nirman Samiti) के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) ने कहा, ”राम नवमी पर दोपहर 12:16 बजे करीब 5 मिनट तक सूर्य की किरणें भगवान रामलला के माथे पर पड़ेंगी, जिसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वैज्ञानिक इन क्षणों को पूर्ण भव्यता से प्रदर्शित करने के लिए काम कर रहे हैं.”
भगवान राम लला (Lord Ram Lala) का जन्म उत्सव रामनवमी दोपहर में मनाई जाएगी और भगवान को विभिन्न प्रकार के प्रसाद चढ़ाए जाएंगे. मंगलवार को भक्तों के द्वारा भगवान को 56 प्रकार का भोग प्रसाद (56 types of Bhog Prasad) लगाया गया है जो बुधवार को दोपहर में भगवान को अर्पित किया जाएगा.
उत्सव से पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रबंधन की देखभाल के लिए गठित ट्रस्ट, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) ने उत्सव के दौरान आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है.
ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (X handle) पर बताया कि रामनवमी के दिन, ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3:30 बजे से भक्तों के लिए कतार में लगने की व्यवस्था की जाएगी.
ट्रस्ट ने दर्शन की अवधि भी 19 घंटे तक बढ़ा दी है, जो मंगला आरती (Mangala Aarti) से शुरू होकर रात 11:00 बजे तक जारी रहेगी. चार भोग अर्पण के दौरान सिर्फ पांच मिनट के लिए पट बंद रहेगा.
इस उत्सव का प्रसारण पूरे अयोध्या में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा. ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाइव प्रसारण होगा, ट्रस्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा.