26 अप्रैल से पटना के स्कूलों की टाइमिंग बदली
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना के स्कूलों की समय सारिणी में शुक्रवार 26 अप्रैल से बदलाव किया गया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भीषण गर्मी को देखते हुए यहां के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को सुबह 10:30 तक करने का आदेश दिया है.
पटना के डीएम के आदेश में लिखा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. आदेश के अनुसार, पटना के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को लेकर टाइम टेबल में बदलाव किया गया है और अब सभी शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:30 तक ही होगी.
डीएम ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयो (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षिणक गतिविधियां पूर्वाहन् 10.30 बजे तक करने का आदेश दिया है. जबकि वर्ग-11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन् 11.30 बजे तक चलेंगी.
डीएम के आदेशानुसार, 10वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिये शैक्षिणक गतिविधियां पूर्वाहन् 10.30 बजे से संध्या-04.00 बजे तक एवं वर्ग-11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है.
बता दें, राजधानी पटना में भीषण गर्मी और लू चल रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को जारी अपने आदेश को संशोधित किया है. 18 अप्रैल के आदेश के अनुसार, जिला के सभी स्कूल 20 अप्रैल से 11.30 बजे तक ही चल रहे थे. लेकिन अब मौसम काफी गर्म हो गया है जिसके बाद स्कूलों की टाइमिंग में 26 अप्रैल से बदलाव किया गया है.