हरनौत प्रखण्ड के शेरपुर में बनारस और अयोध्या के पंडित संपन्न करा रहे 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ
नालंदा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हरनौत प्रखण्ड के शेरपुर गांव में सोमवार से श्री-श्री 108, श्री शिव प्राण-प्रतिष्ठा पंचकुंडीय 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 23 अप्रैल मंगलवार को हो गया. यह 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है.
यज्ञ परिसर में श्रीगणेश, भगवान राम, मैया सीता, लक्ष्मण, हनुमान, माता दुर्गा, पार्वती जी समेत कुल 51 अस्थाई मिट्टी की मूर्तियां बनाई गई हैं. सभी मूर्तियां समस्तीपुर के मुर्तिकारों द्वारा बनाई गई हैं. जिसमें भगवान शंकर और बजरंग बली जी की प्रतिमा सबसे बड़ी है.
वाराणसी से आए यज्ञाचार्य पूर्ण चंद्र उपाध्याय ने बताया कि रूद्रयज्ञ तीन प्रकार का होता हैं. रूद्र, महारूद्र और अतिरूद्र. महारूद्र 9 से 11 दिन में होता हैं. इसमें कई विद्वान होते हैं. इस महारुद्र में 21 मन हवन सामग्री लगती है. इसमें अग्नि द्वारा देवताओं को पहुंचाने वाले होम के लिए हवन कुंड का प्रयोग किया जाता है. हवन कुंड को वेदी के अनुसार बनाया जाता है. यज्ञ परिसर में एक मंड़प बना है. इसमें पांच हवन कुंड बनाया गया है.
इस संबंध में अयोध्या धाम से आए हुए महंत स्वामी श्री निवासानन्द सरस्वती उर्फ संजय बाबा ने बताया कि मंडप के बीच में चतुरस्त्र कुंड है. इसके इर्द-गिर्द में वृत्त कुण्ड, अर्द्धचन्द्र कुण्ड, अष्टकोण कुण्ड और त्रिकोण हवन कुण्ड है. इसमें चतुरस्त्रकुंड सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ति के लिए, वृत्त कुंड जनकल्याण की भावना और व्यापार में वृद्धि के लिए, अर्द्ध चन्द्राकार, कुंड पारिवारिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निजात पाने और मन की शांति के लिए अष्टकोण कुण्ड से सभी मनकामनाओं की पूर्ति व आरोग्य प्रदान करने एवं त्रिकोण कुंड शत्रु पर विजय हासिल करने के लिए बनाया जाता है.
ग्रामीण देवानंद सिंह, कन्हैया कुमार, मिथिलेश कुमार, बलवंत सिंह, प्रेम राज उर्फ बिटुरी, नरेश प्रसाद, राम पदार्थ सिंह, गोपाल बाबू, अनिल प्रसाद, साधु मांझी, श्रवण प्रसाद, राकेश भारती आदि ने बताया कि इस मेले में पुलिस बल के अलावा 20 सीसीटीवी और सैकड़ों वॉलेंटियर्स के साथ एक कमेटी बनाया गई है जो सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं.
महायज्ञ कमेटी के लोगों ने बताया कि परिसर में भागवत कथा के आयोजन में अयोध्या धाम से आए हुए राष्ट्रीय कथा वाचिका देवी राजनंदनी जी भागवत कथा प्रवचन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रात्रि में रासलीला का भी आयोजन हो रहा है. इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है. इसमें श्रृंगार दुकान, खाद्य पदार्थ के लिए विभिन्न दुकानें और युवाओं और बच्चों के मनोरंजन के लिए ब्रेक डांस, पावर झूला, ड्रैगन ट्रेन, सेल्फी झूला, मिकी माउस, स्कॉर्पियो और जंपिंग झूला लगाया गया है.
श्री श्री 108 शिव प्राण प्रतिष्ठा पंचकुंडीय 9 दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को शेरपुर गांव से 1151 श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकली जो चंपापुर गंगा जी स्थित घोसवरी गंगा घाट से जल भर कर फिर महायज्ञ परिसर में वापस आ गई.