PatnaPolitics

लालू की पहेली – बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री……

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) |  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं और बिरसा मुंडा कारागार के माध्यम से रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन लालू यादव का राजनीति का खेल अभी भी जारी है. अपने  चिरपरिचित हास्यास्पद अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्विटर के माध्यम से पहेली पूछते हुए कहा है कि

बूझो तो जाने?  आगे लालू ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा है कि किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? आगे नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कोरोना भले ना भागा हो लेकिन ये मुख्यमंत्री जनता को बीच मँझधार में छोड़ के भाग गए. बिहार में आगामी चुनाव को लेकर कहा कि इस रणछोर का हिसाब-किताब आने वाले चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लेंगे.