सत्ता आनंद नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए तीसरे कार्यकाल की बीजेपी कर रही बात: राजनाथ सिंह
दरभंगा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को कहा कि अगर भाजपा (BJP) तीसरे कार्यकाल की बात कर रही है, तो यह सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए है.
वह बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बता दें, राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर थे.
राजनाथ ने कहा, “हमने कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिया. कांग्रेस (Congress) के कार्यकाल के दौरान उनकी उपेक्षा की गई, क्योंकि उनके समय में केवल एक ही परिवार को सब कुछ मिला. हमारे प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) जी को भी भारत रत्न दिया, जो कांग्रेस के नेता थे. हमने उनके योगदान का सम्मान किया है.”
उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा है कि जिन भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों को कतर की अदालत (Qatar court) में मौत की सजा सुनाई गई थी, उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा कतर में अधिकारियों से बात करने के बाद सुरक्षित रूप से भारत लाया गया और उनकी मौत की सजा माफ कराई गई. “
अपने बिहार दौरे के दौरान सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि भाषण देने से गरीबी खत्म नहीं हो सकती और इसके उलट मोदी जी के नेतृत्व में दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं.
इससे पहले राजनाथ सिंह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह में दरभंगा एयरपोर्ट से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गए. जहां पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर में रक्षामंत्री ने दर्शन-पूजन किए. फिर उन्होंने सीतामढी में बुद्धिजीवी बैठक को संबोधित किया.
बीजेपी नेता ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो वे कहते थे कि वे गरीबी हटा देंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. यह दावा वह नहीं कर रहे बल्कि नीति आयोग और कई कंपनियों की रिपोर्ट कह रही है. उन्होंने कहा कि केवल भाषण देने से गरीबी खत्म नहीं हो सकती.
उन्होंने भारत सरकार के आत्मनिर्भर मिशन (Atmanirbhar mission) का जिक्र करते हुए कहा, ”जब मैं रक्षा मंत्री बना तो करीब एक हजार करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात होता था. अब यह बीस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. देश में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रक्षा उत्पादन हो रहा है.”
राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था तो उन्होंने युवा मोर्चा (Yuva Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार सेवकों (Kar Sevaks) के एक समूह का नेतृत्व किया और आंदोलन के दौरान जेल भी गए. उन्होंने कहा, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है.
बिहार में आयोजित सार्वजनिक बैठकों की पृष्ठभूमि में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी चुनावों की तैयारी पर चर्चा की.