वर्चुअल रैली अत्यंत सफल – आरएस पांडेय
बगहा/पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज) | रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीजेपी का बिहार जन संवाद वर्चुअल रैली का आयोजन हुआ. कोरोना महामारी जैसे संकट के काल में बीजेपी ने पहली बार वर्चुअल रैली का आयोजन किया है. बगहा के बीजेपी विधायक एवं भारत सरकार के पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडे ने कहा कि यह रैली अत्यंत सफल रही.
बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इस रैली का आयोजन किया है. वैसे आज केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे टर्म का आज एक साल भी पूरा हुआ. इस रैली के माध्यम से अमित शाह बिहार व देश की जनता से वर्चुअल रूप से जुड़े.
आरएस पांडेय ने कहा कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में वर्ष यादगार रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल सशक्त भारत विश्व गुरु बनेगा. इस वर्चुअल रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आरएस पांडेय ने आभार जताया. इसकी सूचना बीजेपी नगर प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने दी.