2024 में भाजपा का हो जाएगा सफाया : अखिलेश
भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh, Bihar Congress President) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) से पार्टी की जमीन मजबूत होने का दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. वह रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस की जमीन मजबूत हो रही है और वर्ष 2024 में भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जायेगा. उन्होंने गठबंधन में सीटों के मामले में कहा यह आलाकमान तय करती है लेकिन जो पार्टी जहां मजबूत होगी उसे वह सीट मिलेगी. जहां तक अन्य दलों को आमंत्रित करनें का प्रश्न है तो यह कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है लेकिन समान विचारधारा वाले लोग जो आना चाहते हैं उनका स्वागत है. उन्होने कहा, “हम नफरत के खिलाफ यह यात्रा कर रहे हैं. हमारा नारा ही है नफरत छोडो : भारत जोड़ो.”
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पचास से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर हम भागलपुर पहुंचे हैं. आज देश का युवा, मां-बहनें, किसान, मजदूर, श्रमिक सब कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों देख रहे हैं और इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा के इस अन्यायपूर्ण शासन से कांग्रेस ही निजात दिलायेगी. इस यात्रा ने कांग्रेस को नई पहचान दी है.
सिंह ने कहा कि बिहार में हम लगभग 1230 किलोमीटर की यात्रा कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. बिहार में हमारा प्रयास है कि हम वर्ष 1990 में कांग्रेस की जो स्तिथि थी वही फिर से लायें. उन्होंने कहा कि पचपन या अंठावन दिनों के यात्रा के बाद ही बिहार में कांग्रेस एक मजबूत स्थिति में दिखाई देगी.
बिहार में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरे देश में व्यापक स्तर से हो रहा है. इस यात्रा में हर जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोग भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक तनाव भाजपा के लोग फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा न महंगाई की बात कर रही है और न ही बेरोज़गारी की. यह यात्रा किसानों के अधिकार एवं जल, जमीन एवं जंगल की रक्षा के लिए है.
(इनपुट-एजेंसी)