पार्टी के सभी पदों से हटाए गए गिरफ्तार दानिश रिजवान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान (Danish Rizwan) को एक आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने दानिश को पिछले गुरुवार को आरा सिविल कोर्ट (Ara Civil Court) के पास से दबोचा था.
हम के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता (National Chief Spokesperson of HAM) श्याम सुंदर शरण ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि गोलीकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद रिजवान को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है. बता दें, रिजवान एक मामले में आरा की एक अदालत में पेश होने जा रहे थे तभी झारखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें| 2024 में भाजपा का हो जाएगा सफाया : अखिलेश
गौरतलब है कि सुषमा बराइक पर गोली चलाने के आरोप में झारखंड पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार किया. महिला ने दावा किया था कि रिजवान उसके पुत्र के पिता हैं. उसने आरोप साबित करने के लिए रिजवान के डीएनए टेस्ट की मांग की थी और इस सिलसिले में उसके खिलाफ पटना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. पिछले वर्ष 13 दिसंबर की सुबह करीब 9.45 बजे रांची के सहजानंद चौक के पास कुछ अपराधियों ने सुषमा पर उस वक्त गोली चला दी जब वह अदालत जा रही थीं. गोलीकांड के बाद सुषमा बड़ाईक के भाई ने अरगोड़ा थाने में दानिश रिजवान सहित अन्य चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
(इनपुट-एजेंसी)