BreakingPatnaकाम की खबरफीचर

भीषण ठंड के कारण अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भीषण ठंड के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने पटना जिला के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 10 वीं कक्षा तक की पढ़ाई 14 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. पटना डीएम (Patna DM) डॉ चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी निर्देश 8 जनवरी से प्रभावी होगा. हालांकि, इस आदेश के अनुसार, मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित सभी शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रखी जा सकती है.

बता दें, इससे पहले पटना जिला प्रशासन की ओर से ठंड को लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था. कड़ाके की ठंड में, खासतौर से बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने शनिवार 7 जनवरी को 14 जनवरी तक पटना जिला के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है.

इधर, राज्य में ठंड का कहर लगातार जारी है. राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे और Severe Cold day जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा. ठंड के बढ़ने से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, ठंड से राहत के आसार फिलहाल नहीं दिखाई दे रहे हैं. यही कारण है शनिवार को सड़कों पर इमरजेंसी की स्थिति बनी रही. ठंड के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं.

इसे भी पढ़ें| शीतलहर के कारण आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

राज्य में तापमान गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इसे देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को डॉक्टर घर से बाहर निकलने से मना कर रहे हैं.

राजधानी पटना का तापमान 7.2 डिग्री तक नीचे आ गया है. शनिवार को राज्य में सबसे कम तापमान गया में 4.6 डिग्री रहा जबकि भागलपुर में 7.5 डिग्री, बेगूसराय में 7.3 डिग्री, बांका में 5.9 डिग्री, नवादा में 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है. राज्य में औसतन तापमान भी इसी के आसपास है.