पूर्व मध्य रेल के जीएम ने रेलकर्मियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों, रेलकर्मियों, कर्मचारी यूनियन को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आज मुख्यालय प्रांगण के रेल निकेतन में महाप्रबंधक सहित सभी अधिकरी एवं रेलकर्मी एकत्रित हुए जहां उन्होंने सभी रेलकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की.
महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामूहिक प्रयासों से वर्ष 2023 में पूर्व मध्य रेल द्वारा कठिन चुनौतियों के बावजूद प्रत्येक क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये गए.
ऑरिजनेटिंग आय में प्रथम स्थान
उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल भारतीय रेल में सर्वाधिक ऑरिजनेटिंग आय वाला जोन है. दिनांक 23 दिसंबर, 2023 को 23 हजार करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय (Originating Earning) के बेंचमार्क को पार करते हुए न्यूनतम अवधि में इस आंकड़ा को प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया गया.
उन्होंने कहा, दिसंबर, 2023 में पूर्व मध्य रेल को 232.03 करोड़ रूपए की इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुई है. इस दौरान भारतीय रेल को 523.37 करोड़ की इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ. इस प्रकार भारतीय को प्राप्त इंक्रीमेंटल अर्निंग में पूर्व मध्य रेल का योगदान 44.33 प्रतिशत है. जबकि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक पूर्व मध्य रेल को 2596.15 करोड़ रूपए का इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ है. इस अवधि में भारतीय रेल को 4626.90 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंटल अर्निंग प्राप्त हुआ जिसमें पूर्व मध्य रेल का योगदान 56.11 प्रतिशत है.
माल ढुलाई में वृद्धि दर उत्साहवर्द्धक रही है. वर्ष 2023-24 में दिसंबर माह तक 145.39 मीलियन टन माल ढुलाई की गयी जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.48 प्रतिशत अधिक है.
माल लदान में प्रथम स्थान लाने का आह्वान
उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सभी के कठिन प्रयास से 23 दिसंबर को एक दिन में हमने 164 रेक की लोडिंग की, जो एक रिकॉर्ड है. महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही पूर्व मध्य रेल आय के साथ-साथ माल लदान में भी भारतीय रेल के समस्त जोनों में प्रथम स्थान पर होगा.
यात्री सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी. इसी कड़ी में 92 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है. ये सभी उपलब्धियां आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.
महाप्रबंधक ने कहा कि देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ‘‘दरभंगा-अयोध्या धाम-आनंद विहार टर्मिनल‘ का परिचालन प्रारंभ करने का गौरव पूर्व मध्य रेल को हासिल हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है. हम विश्व की पांचवीं इकोनॉमी बन चुके हैं तथा तीसरी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है. इसमें भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष (2023-24) के दिसंबर तक लगभग 262 किलोमीटर नई लाईन/आमान परिवर्तन/ दोहरीकरण का कार्य पूरा किया गया एवं लगभग 190 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया. साथ ही 27 आर.ओ.बी./आर.यू.बी. का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया गया.
महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्द्धन हेतु उनके साथ खाना भी खाए. महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से 2024 में पूर्व मध्य रेल सफलता की नई ऊँचाईयों को प्राप्त कर माल लदान के क्षेत्र में 200 मीलियन टन के ब्रेकिट में प्रवेश कर प्रत्येक क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा.