Educationकाम की खबरफीचर

जेईई मेन के परीक्षार्थियों को आनंद कुमार ने दिए ये खास टिप्स

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार को है. यानी केवल 24 घंटे बचे हैं. पूरे बिहार में 43 केंद्राें में 61,583 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इन 24 घंटाें में परीक्षार्थी क्या करें और क्या न करें, इस बारे में सुपर-30 के आनंद कुमार ने कई अहम टिप्स दिए हैं. बकौल आनंद-अंतिम समय में नई चीजों को पढ़ना छोड़ दें. उन्हीं चीजों को रिविजन करें जो जल्दी भूल जाते हैं. फॉर्मूला को रिवाइज करें.

सभी विषयों को बराबर समय दें. अगर तनाव हो या डर लगे तो बस यही सोचें कि आप अकेले नहीं हैं, सबके साथ यह समस्या है. परीक्षा से पहले नींद पूरी होना बहुत जरूरी है. कई बार विद्यार्थी रात भर पढ़ने के चक्कर में ठीक से सो नहीं पाते और उन्हें परीक्षा देते समय नींद आती है. इसलिए रात 9 बजे तक बिस्तर पर चले जाएं. एकदम सादा और कम खाना खाएं.

ये करें

  • सिर्फ फॉर्मूला को रिवाइज करें, तीनों विषयों को बराबर समय दें.
  • सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना है तो आप टारगेट रखें कि तीन या साढ़े तीन घंटे पहले पहुंच जाएंगे.
  • सेंटर पर पहुंचने के बाद नर्वस न हों और हमेशा धैर्य बनाए रखें.
  • प्रश्नपत्र मिलने के बाद सभी सवाल को पहले अच्छे से पढ़ें.
  • जो प्रश्न सबसे आसान लग रहा हो उनको सबसे पहले सॉल्व करें.
  • परीक्षा के दौरान समय का ख्याल रखें, अगर समय थोड़ा बचे तो अपने दिए सारे जवाबों को एक बार फिर रिव्यू करें.

ये न करें

  • मॉक टेस्ट देना बंद कर दें, परीक्षा की सुबह बिल्कुल न पढ़ें.
  • नई चीजें भी अब नहीं पढ़ें, विषय की गहराई में जाने का समय अब बिल्कुल ही नहीं बचा है.
  • पेपर टफ लगे तो यही सोचिए कि यह सभी विद्यार्थियों के लिए टफ है. सिर्फ आपके लिए नहीं.
  • सेंटर पर चश्मा, मास्क और ग्लव्ज मिलेगा, इन्हें पहनकर हो सकता है सफोकेशन फील हो, वैसे में घबराना नहीं है.
  • आपको सोचना है कि सारे विद्यार्थियों को ये समस्या हो रही है, आप अकेले नहीं हैं.