PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

सबको मरता छोड़ हो रहा चुनाव प्रचार

पटना (TBN रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की नीतीश सरकार पर पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों, राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने में विफलता, बेरोजगारी, श्रमिकों के पलायन एवं चीन के विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोपों की बौछार करते हुए कहा है कि;

पेट्रोल डीजल के कीमत बढ़े
17 दिन में 17 बार,
कोरोना का कहर 4 लाख पार,
युवा, श्रमिक बना बेरोजगार
फिर से है पलायन को तैयार,
चीन रहा है पाँव पसार,
पर सबको मरता छोड़
भाजपा जदयू करे बस चुनाव प्रचार!

नए भारत के लज्जाहीन सत्तारुढ़ों को नमन!

इसके साथ ही राजद ने राज्य में फैलते कोरोना वायरस संक्रमण और डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि ;