Big NewsPatnaPoliticsफीचर

तेजस्वी यादव का बड़ा दावा – ‘दो बार बचाई नीतीश कुमार की कुर्सी’

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजद नेता (RJD Leader) और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कुर्सी बचाने में मदद की और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को टूटने से बचाया.

तेजस्वी का यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव को नेता बनाया, जबकि उनकी जाति के लोगों का भी उन्हें समर्थन नहीं था.

नीतीश और तेजस्वी के बीच गरमागरम बहस

मंगलवार को बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के संयुक्त सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s Address) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और राजद (RJD) पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज

बुधवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने व्यंग्य भरे अंदाज में कहा, “कल नीतीश कुमार जी ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. अब तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पूरी दुनिया ही बनाई है!”

तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की बातों को सच मान लिया जाए, तो पूरी सृष्टि की उत्पत्ति 2005 में तब हुई, जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने. लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले ही लालू यादव (Lalu Yadav) दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे.

तेजस्वी का पलटवार

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलते हुए कहा, “आज नीतीश कुमार की पार्टी जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है. लालू जी को छोड़िए, मैंने खुद दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को टूटने से बचाया. यह सच्चाई है!

तेजस्वी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ बिहार बल्कि कई राष्ट्रीय नेताओं को बड़ा बनाया और प्रधानमंत्री बनने तक में मदद की.

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है. अब देखना यह होगा कि जदयू की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.