PatnaPoliticsफीचर

प्रवासी मजदूरों को लेकर P.K. ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

पटना (TBN रिपोर्ट) :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सोशल मीडिया के जरिये नीतीश सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए ट्वीट कर रहे हैं . उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक दैनिक अखबार में छपे खबर को पोस्ट किया है. जिसमें परदेश से लौट रहे छात्रों और मजदूरों के विषय में खबर लिखी गई है.

प्रशांत किशोर के द्वारा पोस्ट किये गए इस अखबार में दो फोटो भी है जिसमें एक ओर मजदूरों को खाना खाते दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर जो अन्य लोग है उन्हें भोजन का पैकेट देते हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रशांत किशोर ने लिखा है कि;

“महीनों से देश भर में प्रवासी मज़दूरों के साथ जो हो रहा है वो इस बात का प्रमाण है कि अगर आपकी संख्या बड़ी है तो आप भाग्यविधाता तो कहे जा सकते हैं.लेकिन अगर आपके पास संसाधन नहीं हैं या आप किसी मज़बूत समूह का हिस्सा नहीं है तो आप सरकारों की प्राथमिकता नहीं हो सकते”