Big Newsकाम की खबरफीचर

राज्य में बढ़ती गर्मी को लेकर 24 जिलों में ‘लू’ का येलो अलर्ट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लग रहा है कि लू का प्रकोप जल्द शुरू होने वाला है. विशेष रूप से खासकर उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में उष्ण लहर के साथ लू की स्थिति बनेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को 24 जिलों में हीट-वेव (लू) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इधर कुछ दिनों से राज्य में उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है जिसके कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है.

हालांकि दक्षिण बिहार के कुछ शहरों के लिए राहत भरी खबर है. रविवार और सोमवार को बूंदा-बांदी होगी. बादल छाए रहने के आसार हैं. इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

शनिवार को राज्य के कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट आई.

हालांकि एक भी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया. प्रदेश का सबसे गर्म जिला 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पूर्वी चंपारण रहा.

मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में लू चलने की संभावना है.

राजधानी पटना की स्थिति

राजधानी के अधिकतम तापमान में शुक्रवार को 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. इस कारण पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में हीट वेव जैसी स्थिति रही.

उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवा चलने के कारण दिन में सड़कों पर लोगों को लू चलने का एहसास हो रहा था. इसी कारण दोपहर में सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम गया था. हीट-वेव जैसी स्थिति होने के कारण अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग दोपहर में बाहर निकल रहे थे.

(इनपुट-न्यूज)