किसान निधि का लाभ इन्हें भी मिलेगा – बाढ़ एसडीएम

बाढ़ (अखिलेश कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट)| बाढ़ अनुमंडल के दियारा क्षेत्र के सभी किसानों की जमीन का सर्वे कराया जाएगा, खासकर वैसे किसानों की जमीन जिनका अभी तक सर्वे नहीं हुआ है और ये कार्य अभी लंबित है. इसकी जानकारी रविवार को अनुमंडल के एसडीओ सुमित कुमार ने दी.
बता दें कि पिछले दिनों किसानों ने प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत सहायता राशि नहीं मिलने की बात कही थी. इसका कारण यह था कि जिन किसानों की जमीन के दस्तावेज सरकार के पास नहीं है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा इस मामले में एक टीम का गठन किया था जिसका नेतृत्व अडिश्नल कलेक्टर कर रहे थे. लॉकडाउन के पहले ही मामले की जांच कर इस टीम ने जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन दिया था जिसे सरकार को भेज दिया गया है. इस प्रतिवेदन के आधार पर सरकार जो भी फैसला लेगी, उसपर अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी.