CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘बच्चों को शिक्षित करने में बुराई क्या है’
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के सरकारी स्कूलों में छुट्टी कटौती को लेकर मचे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार अपना मुंह खोला है. शनिवार को नीतीश ने इस मामले पर पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मिले.
नीतीश ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा, “बच्चे-बच्चियों को पढ़ाना चाहते हैं, शिक्षित करना चाहते हैं, इसमें बुराई क्या है? सबको इस बारे में देखना चाहिए. जो भी गलत लग रहा है, वो आकर बताएं कि उन्हें क्या गलत लग रहा है. हम सबकी बात सुनेंगे.”
उन्होंने कहा कि “काम तो अच्छा कर रहे हैं. हम तो कह दिए, हम सबका कितना सुनते हैं, कितना फायदा करते हैं, फिर क्यों चिंता कर रहे हैं. हम तो चाहते हैं कि बच्चे बच्चियों की पढ़कर समय पर खूब अच्छे से हो.”
बता दें, पिछले मंगलवार 30 अगस्त को बिहार में सरकारी स्कूलों के लिए त्योहारी छुट्टियों पर नीतीश सरकार ने कैंची चला दी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बिहार के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती करते हुए रक्षाबंधन से लेकर साल के अंत तक की छुट्टियों को 23 से 11 कर दिया.
मचा भारी राजनीतिक बवाल
सरकार के इस फैसले के विरोध में राज्य भर में भारी राजनीतिक बवाल मच गया है. इस मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार के इस फैसले को तुष्टिकरण की राजनीति बताया.
सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, “बिहार की यह घमंडिया सरकार लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है. बिहार में अब क्या हिन्दू अपने धार्मिक त्यौहार भी नहीं मना सकते हैं ? दीपावली, दुर्गा पूजा के अलावा महापर्व छठ की छुट्टियों में भी कटौती कर दी गई है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.”
क्या हुआ है
बताते चलें, राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों पर कैंची चलाते हुए त्योहारी छुट्टियों की संख्या को संशोधित कर 11 कर दिया गया है, जो सितंबर और दिसंबर के महीनों के बीच 23 की पिछली गणना से कम है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “31 अगस्त को रक्षा बंधन की छुट्टी अब नहीं मनाई जाएगी. दुर्गा पूजा के लिए छह दिन की छुट्टी को तीन दिन की छुट्टी में बदल दिया गया है.’
इसी तरह पहले आवंटित 13 से 21 नवंबर तक की 9 दिन की छुट्टियों की अवधि, जिसमें दिवाली से छठ तक शामिल थी में संशोधन किया गया है. इसके अलावा दिवाली पर 12 नवंबर को एक दिन की छुट्टी रहेगी और 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा के लिए एक दिन की छुट्टी तय की गई है. छठ पूजा के उपलक्ष्य में 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय छुट्टी निर्धारित है.
(इनपुट-न्यूज)