Big NewsBreakingPatnaधर्म-आध्यात्मफीचरलाइफस्टाइल

ख़त्म हुआ आस्था का महापर्व छठ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही ख़त्म हो गया बिहार का महापर्व छठ. लोगों ने उगते सूर्य की अराधना की और इस तरह से छठ पर्व की छठा चार दिनों तक बिहार समेत पूरे देश में छाई रही.

आज सुबह से ही घाट पर पहुंचने का सिलसिला भी जारी हो गया था. पानी में खड़े होकर व्रतियों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और जल अर्पित किया. इसके साथ ही व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का उपवास तोड़ा.

आपको बता दें कि बिहार में छठ का विशेष महत्व है. इस साल कोरोना संक्रमण के बीच छठ पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करवाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी. लेकिन, घाट पर बिना मास्क लगाए जाने पर पाबंदी लगाई गई थी. छठ पर्व को लेकर आम से लेकर खास तक भक्ति में डूबे थे. छठ को लेकर पूरा बिहार भक्तिमय हो गया था. गंगा घाट से लेकर विभिन्न नदियों के तटों, तालाब और जलाशयों पर भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा था.

इतना ही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास में छठ पर्व मनाया और उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया.