PatnaPoliticsफीचर

परेशान ना हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें. सभी को बिहार लाया जायेगा

पटना (TBN रिपोर्ट) | लॉकडाउन की वजह से देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है. लेकिन इस दौरान बस, ट्रेन और अन्य वाहनों के न मिलने की वजह से लोग मुश्किलों भरे जानलेवा सफर करते हुए ट्रक से आ रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे है.

वहीँ भारत के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने परिवार के साथ बिहार घर वापसी के लिए निकल पड़े हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान जारी किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बयान जारी करते हुए कहा है कि बिहार के बाहर फंसे जो भी प्रवासी मजदूर बिहार आने को इच्छुक हैं उन सभी को बिहार लाया जाएगा.  वे परेशान ना हों, धैर्य रखें, सुरक्षित रहें. सरकार पूरी क्षमता से सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.