बिहार: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत
पटना में आज 133 कोरोना मरीज मिले हैं.
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी संख्या में बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कि गई ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 4140 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए भी हुए हैं.
आज कि ताज़ा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2525 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 106618 हो गया है.
पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,07,727 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1787189 जा पहुंचा है. रिकवरी रेशियो 71.94 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 29,369 एक्टिव केस मौजूद हैं. पटना में सर्वाधिक 304 नए संक्रमित मिले हैं.