PatnaPoliticsअपना शहर

चिराग पासवान ने किया CM नीतीश का गुणगान

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)- लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के द्वारा अपने बेटे चिराग पासवान को अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की कमान सौंपने के बाद से युवा नेता चिराग पासवान राजनीति में पूरी तरह से सक्रीय हो गए हैं. लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा के कार्यालय में प्रेस वार्ता में बिहार के विकास, बिहार में आगामी विधान सभा चुनाव एवं चुनावी रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की.

चिराग पासवान ने बिहार के विकास के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि “आज अगर मैं बिहार को विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने की बात रहा हूं तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को है। उन्होंने राज्य में विकास की इतनी मजबूत नींव रखी है कि अगली छलांग में हम विकसित हो सकते हैं। 15 साल पहले अगर यह बात कोई कहता तो हास्यास्पद लगती”।

चिराग ने आने वाले चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं सरकार और जनता के बीच पुल का काम कर रहा हूं। हर पार्टी का चुनाव के पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर देना चाहिए। उनकी पार्टी 14 अप्रैल को गांधी मैदान में विकसित बिहार बनाने का विजन लोगों के सामने रखेगी। अभी जिलों में घूमकर लोगों की समस्याएं जान रहा हूं। उन समस्याओं पर चर्चा का मतलब यह नहीं है कि एनडीए में कहीं फूट है। मेरा दावा है कि एनडीए अगले चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतेगा। लोजपा सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है। होली बाद पटना विवि के सामने लोजपा कार्यकर्ता खडें रहेंगे। तीस हजार छात्रों से विकसित बिहार बनाने पर सुझाव लिया जाएगा। इस अवसर पर फतुहा के पूर्व विधायकओम प्रकाश पासवान के पुत्र परशुराम पासवान ने लोजपा ज्वायन किया”।