बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचाना हमारा लक्ष्य

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत औरंगाबाद विधानसभा में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद और कांग्रेस ने मिलकर बिहार को बदहाल कर दिया था. हमने सड़कों का जाल, घर-घर बिजली, नल से पीने का पानी घर घर तक पहुंचाया.
इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में मेडिकल-इंजीनियरिंग-ITI-पौलटेकनिक कॉलेजों का निर्माण और कानून का राज समेत हर क्षेत्रों में तीव्र विकास किया है. आगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचाना है.
उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि एक जमाना था जब औरंगाबाद उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र था. हमने केंद्र की मदद से इस क्षेत्र में तीव्र विकास किया जिससे आज नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है. औरंगाबाद धान का कटोरा है. हम बिजली के अलग फीडर से खेतों तक पानी पहुंचा रहे हैं. दोबारा सरकार बनने पर हर खेतों तक पानी पहुंचाएंगे.