शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर 10 मार्च को विधानसभा घेराव, छात्र संगठनों ने किया आंदोलन का ऐलान
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार में शिक्षा और रोजगार से जुड़े 10 सूत्री मांगों को लेकर 10 मार्च को हजारों छात्र-नौजवान पटना में विधानसभा का घेराव करेंगे. इस घेराव को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई, एआईएसएफ, एसएफआई, सोशल जस्टिस आर्मी, डीवाईएफआई, एआईवाईएफ, युवा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी की यूथ विंग (आप यूथ विंग) और सीवाईएसएस जैसे संगठनों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है.
गुरुवार को पटना के जनशक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस आंदोलन का ऐलान किया.
संवाददाता सम्मेलन को कांग्रेस के प्रदेश कमिटी सदस्य सुशील कुमार, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी और आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें – प्रशांत किशोर पहुंचे पूर्वी चंपारण, चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में बिहार के छात्रों और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सभी छात्र संगठन पूरी तरह से तैयार हैं और विधानसभा घेराव कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे.
छात्रों और युवाओं की 10 मुख्य मांगें
विधानसभा घेराव के दौरान सरकार से 10 प्रमुख मांगों को उठाया जाएगा:
- शिक्षकों और सरकारी कर्मियों की सभी रिक्त पदों पर तत्काल बहाली.
- शैक्षणिक सत्र को नियमित करना.
- 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराना.
- परीक्षा पेपर लीक पर रोक लगाने और इस पर सख्त कानून बनाना.
- छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराना.
- सभी युवाओं को रोजगार या 10,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देना.
- पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और नॉन-नेट फेलोशिप शुरू करना.
- सभी छात्राओं और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को पीजी तक निःशुल्क नामांकन देना.
- ठेके पर बहाल कर्मियों की स्थायी नियुक्ति और ठेका प्रणाली पर रोक लगाना.
- युवा आयोग का गठन करना और हर स्तर पर फीस वृद्धि पर रोक लगाना.
भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरू होगा प्रदर्शन
विधानसभा घेराव की शुरुआत पटना गांधी मैदान के समीप स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण से की जाएगी. इस मौके पर देवशंकर आर्या, संस्कार राय, सागर समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे. इधर छात्र संगठनों ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो यह आंदोलन और बड़ा किया जाएगा.