बेटी देगी लालू को किडनी, कहा “पापा की मदद करने पर मुझे गर्व है”
पटना / सिंगापुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| डॉक्टर बेटी अपनी किडनी अपने पिता को देगी. जी हां, ऐसा ही कुछ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के साथ हुआ है. खबरों के मुताबिक, लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, जो एक डॉक्टर भी है, ने अपने 74 वर्षीय पिता को किडनी डोनेट करने का मन (Lalu’s daughter Rohini Acharya will donate her kidney to Lalu Yadav) बनाया है.
वैसे तो लालू अपनी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या की किडनी लेने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बेटी द्वारा काफी मनाने के बाद वे राजी हुए. बता दें, रोहिणी सिंगापुर (Singapore) में रहती हैं जहां हाल ही में लालू अपना चेक-अप करवाने गए थे.
बताया जाता है कि रोहिणी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) की तरह ही डॉक्टर है. रोहिणी की शादी साल 2002 में बिहार के औरंगाबाद में लालू यादव के दोस्त राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह (Rao Samresh Singh) से हुई है.
रोहिणी आचार्य ने कहा, “हां, यह सच है. मैं भाग्यशाली संतान हूं और पापा को अपनी किडनी देते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही हूं.”
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं. वह सिंगापुर में रहती है. रोहिणी सोशल मीडिया पर अपने परिवार और अपने पिता की पार्टी को लगातार सपोर्ट करती है. पिछले दिनों लालू प्रसाद किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर गए थे तब वहां डाक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दी. इसके बाद रोहिणी आचार्य की भी जांच हुई थी. फिर लालू वापस दिल्ली लौट आए थे.
इसे भी पढ़ें| आय से अधिक संपत्ति मामले में AIG के खिलाफ EOU का छापा
दरअसल दिल्ली एम्स के डाक्टरों ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह नहीं दी थी. इसके बाद लालू इसकी संभावनाओं की तलाश में सिंगापुर गए थे. दरअसल लालू यादव पर उनकी बेटी रोहिणी वहां आकर इलाज कराने के लिए बार-बार दबाव बना रही थी जिसके बाद लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और पार्टी के करीबी नेता सुनील सिंह के साथ सिंगापुर गए थे.
खूब मनाने पर माने लालू
लालू ने सिंगापुर में डाक्टरों से अपनी किडनी की जांच करवाई. जांच में डॉक्टरों सबकुछ ठीक पाया और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी. इसके बाद लालू प्रसाद वापस दिल्ली लौट आए थे. इसी दौरान रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने की बात कही. इस पर लालू यादव राजी नहीं हुए. फिर बेटी रोहिणी ने उन्हें काफी मनाया. खबरों के अनुसार, लालू बेटी की किडनी लेने को तैयार हो गए हैं. इसी महीने 24 तारीख से पहले लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं.
लालू कई गंभीर बीमारियां से हैं ग्रसित
दरअसल लालू यादव कई तरह की गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत आदि की समस्याएं हैं.