Big NewsPatnaफीचर

NMCH परिसर में आशिक ने तानी गार्ड पर पिस्टल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के एनएमसीएच परिसर में एक प्रेमी-प्रेमिका ने जमकर बवाल काटा. यहां बुधवार आधी रात में एक प्रेमी प्रेमिका बैठे हुए थे. वहां के गार्ड ने दोनों को वहां से जाने के लिए कहा तो दोनों गार्ड पर नाराज हो गए. इस दौरान प्रेमी ने गार्ड पर पिस्तौल तान दी. इसपर गार्ड ने अन्य लोगों की मदद से प्रेमी और प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बीती रात एक प्रेमी जोड़ा कॉलेज ग्राउंड परिसर में बैठा हुआ था. इस दौरान गार्ड ने आधी रात में दोनों को वहां बैठा देख वहां से जाने के लिए कहा. इस पर दोनों ने गार्ड का ही विरोध करने लगे.

गार्ड पर पिस्टल तानने का आरोप

प्रेमी-प्रेमिका दोनों गार्ड से उलझ गये. तब गार्ड ने हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं को बाहर बुलाया. छात्र-छात्राएं बाहर आये और वहां दोनों प्रेमी युगल को देखा. सबों ने उन्हें कॉलेज परिसर से बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद युवक ने गार्ड पर पिस्टल तान दी. तब छात्रों ने इसकी सूचना अगमकुआं थाने को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों प्रेमी युगल को अपने हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें| बेटी देगी लालू को किडनी, सिंगापुर में होगा ट्रांसप्लांट

एनएमसीएच कैंपस के नहीं थे छात्र

इधर पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एनएमसीएच कैंपस के नहीं है. घटना के बारे में गार्ड ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि वो कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं हैं. फिर संदेह होने पर पूछताछ की तो दोनों ने बवाल करना शुरू कर दिया. लड़का गार्ड के साथ बदसलूकी करने लगा और उसे देख लेने की धमकी देने लगा.

अक्सर यहां आ जाते हैं प्रेमी जोड़े

इधर कॉलेज के कैंपस में रहने वाले जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि कैंपस खुला होने की वजह से अक्सर यहां प्रेमी जोड़े या असामाजिक तत्व हॉस्टल के पास आकर बैठ जाते हैं. इससे छात्राओं को खास परेशानी का सामना करना पड़ता है.

(इनपुट-न्यूज)