Big Newsक्राइमफीचर

पूर्णिया: एसपी सहित रीडर और कई थानेदार के ठिकानों पर EOW की रेड

पूर्णिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है जहां जिले के पुलिस कप्तान दया शंकर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की है. साथ ही, रीडर और थानेदार के यहां भी छापेमारी की गई है. ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की है.

2016 बैच के आईपीएस अफसर दयाशंकर (Purnia SP Daya Shankar’s official residence raided in connection with disproportionate assets case) के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले हैं. बता दे, दयाशंकर कई जिलों के एसपी रह चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, एसपी दयाशंकर के खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने एक टीम का गठन किया और फिर जांच शुरू की. जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि आईपीएस दया शंकर ने आय से अधिक संपत्ति बना रखे हैं.

छापेमारी के बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि एसपी ने रियल इस्टेट में बड़ा निवेश किया है. कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी को एक बिल्डर की भी तलाश है जो फरार बताया जा रहा है.

छापेमारी के दौरान कड़ी सुरक्षा

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के सरकारी आवास व उनके ऑफिस में छापेमारी की गई है. साथ ही, जिले के 6 से ज्यादा थानाध्यक्षों के ठिकानों पर भी स्पेशल विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस छापेमारी में दो दर्जन से अधिक विजिलेंस के अधिकारी शामिल हैं. छापमारी में भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

लगातार मिल रही थी शिकायतें

बताया जा रहा है कि एसपी दयाशंकर के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थी. इसके बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम का गठन किया. इस टीम द्वारा की गई जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि आईपीएस दया शंकर ने कई चल-अचल सम्पत्ति बना रखी है, जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं. इसके बाद पूर्णिया एसपी दयाशंकर के खिलाफ निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह छापेमारी की जा रही है.

रीडर और कई थानेदारों के यहां भी छापेमारी

एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह, करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, श्रीनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के आवास और थाने पर एक साथ छापेमारी चल रही है. एसवीयू की टीम एसपी समेत दूसरे थानाध्यक्ष से पूछताछ कर सकती है.

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

राज्य में लंबे समय के बाद किसी आईपीएस के ठिकाने पर रेड हो रही है. ईओडब्ल्यू के इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों में हलचल पैदा हो गया है. पूर्णिया में पहली बार किसी एसपी के आवास पर विजिलेंस का रेड हुआ है. कई पुलिस अधिकारियों के आवास पर एक साथ छापेमारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

(इनपुट-न्यूज)