पटना से बेगूसराय ले जायी जा रही 205 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| पटना से बेगूसराय ले जायी जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप को पकड़ने के मामले में उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 2050 बोतल प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप बरामद किया है. मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बाढ़ अनुमंडल स्थित उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग की डीएसपी अस्मिता प्रीतम ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
डीएसपी ने बताया कि मंगलवार रात दस बजे हाथीदह स्थित राजेंद्र पुल के पास स्थित चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोका गया. इस कार की चेकिंग के दौरान इसमें से करीब 205 लीटर प्रतिबंधित ‘विसकोफ’ (Wiscof) नामक नशीला कफ सिरप बरामद किया गया. इस कफ सिरप में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ कोडीन (codein) मिला होता है.
उन्होंने बताया कि कार का मालिक खुद इसे चला रहा था और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि इस तरह का काम वे पहले भी करते रहे हैं. उनके अनुसार, पटना में उन्हें कफ सिरप दिया जाता है. इनका काम पटना से माल उठाना और बेगूसराय पहुंचाना है. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक गया का, एक नालंदा जिला का और एक पटना का रहने वाला है.
डीएसपी ने बताया कि इनलोगों के किसी सिंडीकेट में काम करने का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल है लेकिन अनुसंधान में इस बात की तहकीकात की जाएगी, जिसकी जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी.