Big Newsदुर्घटनाफीचर

झारखंड: मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे; 2 मरे, 20 घायल

पश्चिमी सिंहभूम (The Bihar Now डेस्क)| झारखंड के चक्रधरपुर के पास मंगलवार सुबह हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Howrah-CSMT Express derailed near Chakradharpur in Jharkhand) के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार, हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Howrah-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Express) सुबह करीब 3:45 बजे जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबाम्बू (Barabamboo) के पास पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल को रवाना कर दिया गया और बचाव एवं राहत कार्य फिलहाल जारी है. दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (Accident Relief Medical Equipment), कर्मचारी और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक सीकेपी (चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन) के साथ स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने और विपरीत दिशा से जा रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकराने के बाद हुई. बताया जा रहा है कि सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल (Tata Main Hospital, Jamshedpur) ले जाया गया है.

घटना के बाद, भारतीय रेलवे ने पांच ट्रेनें रद्द कर दी हैं: हावड़ा-तीतलगढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस (Howrah-Titalgarh-Kantabanji Express), खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस (Kharagpur-Jhargram-Dhanbad Express), हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Barbil-Howrah Jan Shatabdi Express), टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (Tatanagar-Itwari Express) और एलटीटी-एक्सप्रेस (LTT-Express).

भारतीय रेलवे ने कहा, “ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई है. एआरएमई स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी मौके पर हैं.”

दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद रेहान ने बताया, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी. ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी….”

चक्रधरपुर मंडल के पीआरओ के अनुसार, छह यात्रियों को चोटें आईं और उनमें से पांच को मामूली चोटें आईं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भारतीय रेलवे के मुताबिक, सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है. चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे ने दुर्घटनास्थल से यात्रियों के लिए कोचिंग रेक और बसों सहित विशेष परिवहन की व्यवस्था की है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

> टाटानगर: 06572290324
> चक्रधरपुर: 06587 238072
> राउरकेला: 06612501072, 06612500244
> हावड़ा: 9433357920, 03326382217
> रांची: 0651-2787115.
> एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
> एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
> केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
> सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
> पी एंड टी 022-22694040
> मुंबई: 022-22694040
> नागपुर : 7757912790

भारतीय रेलवे ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए ₹10 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए ₹5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.