Breakingसुख-समृद्धि

जानिए साल 2022 के पहले दिन का पंचांग और अपना राशिफल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दी बिहार नाउ के सभी viewers को नए साल की शुभकामनाएं. साल का पहला दिन आपके लिए क्या लेकर आया है, इस बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को होती है. हर कोई चाहता है उसके लिए आने वाला नया दिन नई आशाएं और खुशियां लेकर आये. आपके इन्ही सवालों का जवाब मिलेगा ‘दी बिहार नाउ’ के दैनिक राशिफल (Daily Horoscope of The Bihar Now) में. यह राशिफल ग्रह-नक्षत्र की स्थिति और सभी राशियों पर उनके प्रभाव के आधार पर की गई है. चलिए जानते है साल 2022 के पहले दिन यानि शनिवार 1 जनवरी के पंचांग और आपके राशिफल के बारे में –

आज का पंचांग

सूर्योदय एवं चन्द्रोदय

सूर्योदय – 06:36 सुबह
सूर्यास्त – 05:10 शाम
चन्द्रोदय – 06:01 प्रातः, जनवरी 2, 2022
चन्द्रास्त – 03:38 दोपहर

आज का पञ्चाङ्ग

तिथि – त्रयोदशी 07:07 सुबह तक, उसके बाद चतुर्दशी सुबह, जनवरी 02 तक (अमावस्या)
नक्षत्र – विशाखा [10:04 रात तक, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र]
योग – गण्ड [01:56 दोपहर तक, उसके बाद वृद्धि]
वार – शनिवार
पक्ष – कृष्ण पक्ष

आज का शुभ समय

ब्रह्म मुहूर्त – 04:48 सुबह से 05:52 सुबह
अभिजित मुहूर्त – 11:32 सुबह से 12:14 दोपहर
सर्वार्थ सिद्धि योग – XX
विजय मुहूर्त – 01:39 दोपहर से 02:21 दोपहर
अमृत काल – 11:31 सुबह से 12:56 दोपहर
निशिता मुहूर्त – 11:26 रात से 12:20 मध्यरात्रि, जनवरी 2, 2022

आज का अशुभ समय

राहुकाल – 09:14 सुबह से 10:34 सुबह
यमगण्ड – 01:12 दोपहर से 02:32 दोपहर
गुलिक काल – 06:36 सुबह से 07:55 सुबह
दुर्मुहूर्त – 06:36 सुबह से 07:18 सुबह, 07:18 सुबह से 08:00 सुबह
वर्ज्य – 02:20 मध्यरात्रि, जनवरी 02 से, 03:44 सुबह, जनवरी 02

दिशा शूल – पूर्व
अग्निवास – पृथ्वी 07:17 सुबह तक, उसके बाद आकाश 03:41 सुबह, जनवरी 02 तक, फिर पाताल
चन्द्रवास – उत्तर 07:18 दोपहर तक, फिर पूर्व 07:18 दोपहर से पूर्ण रात्रि तक
शिववास – भोजन में 07:17 सुबह तक, श्मशान में 03:41 सुबह जनवरी 02 तक, गौरी के साथ
राहुवास – पूर्व
कुम्भ चक्र – कण्ठ

आज का राशिफल

मेष – आपको मेहनत का उचित परिणाम नहीं मिलेगा. कार्यक्षेत्र में लोग आपका उपहास कर सकते हैं. लेकिन आपको इन सबसे बेपरवाह रहते हुये सिर्फ काम पर ध्यान देना है.आज आपको नया काम भी शुरू करने से बचना चाहिये. जीवनसाथी को लेकर भी थोड़ा परेशान रहेंगे.

वृषभ – उच्च पदस्थ लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है. महत्वपूर्ण आयोजनों में सम्मिलित हो सकते हैं. जॉब को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है।. जीवनसाथी के साथ बिजनेस को लेकर प्लानिंग करेंगे. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी एकाग्र रहेंगे।.

मिथुन – स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना चाहिये. कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ मीठी नोंक-झोंक हो सकती है. जो लोग घर से दूर रहते हैं वे आज छुट्टी ले सकते हैं. आज आप आराम करना पसन्द करेंगे. मन में किसी अप्रिय खबर की आशंका रहेगी.

कर्क – नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना सकते हैं. नव विवाहित जोड़े धर्म-कर्म से अपने दिन की शुरुआत करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी व्यस्तता बढ़ने वाली है. इसके बावजूद आप दूसरों की मदद को तत्पर रहेंगे. लेकिन अपनी क्षमता से अधिक किसी की सहायता न करें. वरना आप स्वयं ही परेशानियों में घिर सकते हैं.

सिंह – आज का दिन कुछ अजीबोगरीब रहने वाला है.आपके विरोधी मित्रता दिखाने का प्रयास करेंगे. अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें. राजनीति और परनिन्दा आदि से दूर रहें. नसों में दर्द की शिकायत हो सकती है. नजदीकी सम्बन्धियों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें.

कन्या – आज आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही आपको अच्छा परिणाम मिलेगा. नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें. प्रेमी जन को आप गिफ्ट्स दे सकते हैं. अनुभवी व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारी आपसे काफी इंप्रेस रहेंगे. यदि किसी इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं तो आपको सफलता मिलने की सम्भावना प्रबल है.

तुला – साझेदारी से जुड़े हुये कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी. लेकिन आपको पारदर्शिता अवश्य रखनी पड़ेगी.जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें. घर में आज कुछ पार्टी जैसा माहौल रहेगा. लोग आपको काफी सम्मान देंगे.

वृश्चिक – धार्मिक कार्यों में आपका मन लगा रहेगा. लेखन कार्य में आप काफी रुचि लेंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. राजनीति से जुड़े लोगों को किसी बड़े प्रोग्राम में जुड़ने का अवसर मिलेगा. व्यापारिक सम्बन्धों का अच्छा लाभ उठायेंगे. आय के स्रोत काफी अच्छे रहेंगे.

धनु – अपनी योग्यता पर सन्देह न करें. कार्यक्षेत्र में आपको अपमानित हो सकता है. इसीलिये अपने विचारों को सबसे शेयर न करें. महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. उधार धन देने से बचना चाहिये. ऑनलाइन कारोबार में नुकसान हो सकता है.

मकर – कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है. कला और संगीत में आप काफी रुचि लेंगे. आप सभी काम बेहतरीन तरीके से कर पायेंगे. बड़े भाई-बहनों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे. बच्चों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे.

कुंभ – परिवार में शान्ति बनी रहेगी. आप कुछ नया और रचनात्मक कार्य करने को प्रेरित होंगे. नौकरीपेशा लोग अतिरिक्त आय के लिये कुछ नये स्रोत ढूंढ सकते हैं. व्यवसाय में खर्चे बढ़ेंगे.अधीनस्थ कर्मचारियों को आज पार्टी दे सकते हैं. प्रेमी जन के साथ एकान्त में समय बिता सकते हैं.

मीन – आप लोगों को गहराई से पहचाने की क्षमता रखते हैं. आपको इस क्षमता का आज लाभ मिलेगा. जॉब में आपके काम की प्रशंसा होगी. यदि आज किसी मीटिंग के लिये जा रहे हैं तो परिणाम आपके पक्ष में हो सकते हैं।. बॉस आपकी पदोन्नति को लेकर चर्चा करेंगे.धीमे चल रहे निर्माण कार्यों में गति आयेगी.