पटना और रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 27 जून से, हो गई घोषणा
हाजीपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आखिरकार बहुप्रतीक्षित पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन (vande bharat express Patna to Ranchi) के परिचालन की घोषणा शनिवार को हो गई. इसके अनुसार, 27 जून को रांची से उद्घाटन स्पेशल के रूप में यह ट्रेन पटना के लिए चलेगी. उसके बाद 28 जून से पटना और रांची के बीच इसका नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा. साथ ही इस ट्रेन का टाइम टेबल की भी घोषणा हो गई.
शनिवार को पूर्व मध्य रेल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और रांची के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 27 जून से शुरू किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 27 जून को रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया जायेगा. फिर 28 जून से गाडी सं. 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी.
जारी हुआ इस ट्रेन का शेड्यूल
विज्ञप्ति में बताया गया है कि 27 जून को गाड़ी सं. 02439 रांची-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) रांची से 10.30 बजे खुलेगी. रांची के बाद यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद रूकते हुए 17.25 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वहीं, 28 जून से यह गाड़ी सं. 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन पटना जं. से सुबह 07.00 बजे खुलकर 08.25 बजे गया, 09.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा रूकते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी.
वापसी में, 28 जून से यह गाड़ी सं. 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन रांची से दोपहर 16.15 बजे खुलकर 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया रूकते हुए 22.05 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
रांची | बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 जून को सुबह 10.30 बजे उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. वंदे भारत ट्रेन का एक रैक 26 जून को रांची आ जायेगा. वंदे भारत ट्रेन के दो रैक चेन्नई से पटना आये हैं. इसमें एक आठ बोगी व दूसरा 16 बोगी का है.
वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रांची स्टेशन पर टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकस हित कई गणमान्य लोगों को रांची रेल डिविजन की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है