Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

एजाज अहमद ने की घर वापसी, तेजस्वी ने दिलाई RJD की सदयस्ता

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद अब तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस बीच खबर ये आ रही है कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर ‘बिहार बचाओ मोर्चा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने रविवार देर रात फिर से राजद जॉइन कर लिया.

एजाज ने कहा कि सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज लालू प्रसाद के विचारों तथा तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए उन्होंने वापस राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है. उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदस्यता दिलाई. एजाज ने राजद की सदस्यता फिर से ग्रहण कर इसे अपने घर वापसी बताया है.

RJD सदयस्ता पर एजाज अहमद ने कहा कि मैं दोबारा अपने घर में वापस आ गया हूं, क्योंकि RJD में जो प्यार और कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव नेतृत्वकर्ता ने दिया है, उससे बिहार में भविष्य की राजनीति को तेजस्वी यादव की सोच से और भी मजबूती मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा आज के युवाओं और समाज के लिए कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं को इनके नेतृत्व पर विश्वास करके बिहार में मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करने के प्रति सजग रहना होगा. साथ ही लालू प्रसाद ने जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लोहा लिया है, उसे तेजस्वी यादव मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. जिस तरह से तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह समझौता वादी होते तो कब का बिहार का मुख्यमंत्री बन गए होते, लेकिन वह संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मजबूती से लड़ने के संकल्प को पूरा करेंगे.

एजाज अहमद के साथ जन अधिकार पार्टी से इस्तीफा देने वाले अकबर अली प्रवेज ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण किया.

इस मौके पर RJD के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे.