नीतीश के बेटे निशांत का राहुल गांधी पर तंज, बिहार में 1 करोड़ रोजगार का वादा
> राहुल गांधी के बयानों पर निशांत बोले- ‘चुनाव आयोग करेगा उचित कार्रवाई’, बिहार के विकास पर दिया जोर
> वृद्ध, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1,100 रुपये की, नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर निशांत का बयान
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है. निशांत ने राहुल गांधी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला निर्वाचन आयोग (Election Commission) के दायरे में आता है और आयोग इस पर उचित कार्रवाई करेगा.
निशांत ने बिहार में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने पहले 50 लाख रोजगार और नौकरियों का वादा किया था और अब इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करने की योजना बनाई जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि वृद्ध, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये किया गया है, जो सरकार की सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की ‘लोकतंत्र बचाओ’ की हुंकार, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की धमाकेदार शुरुआत
निशांत ने गर्व के साथ कहा, “मेरे पिता नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से बिहार की जनता की सेवा में समर्पित हैं. हम किसी की नकल नहीं कर रहे, बल्कि बिहार को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं.”
निशांत ने जोर देकर कहा कि नीतीश सरकार का फोकस बिहार के विकास, रोजगार सृजन और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान पर है.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल अपनी रणनीतियां तैयार कर रहे हैं. निशांत का यह बयान न केवल नीतीश सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करता है, बल्कि विपक्ष के आरोपों का जवाब भी देता है.