ये लोग खा जाएंगे नीतीश को – राबड़ी देवी
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उन्हें अपमानित कर रहे हैं और भाजपा उन्हें गुमराह कर रही है. इस विरोध में राबड़ी देवी सदन के बाहर कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गईं.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आठवें दिन सदन में माहौल काफी गरमाया रहा. विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद विपक्षी दल के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. राबड़ी देवी ने भी खुलकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सदन के बाहर धरना दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा और उनकी अपनी पार्टी के कुछ नेता मिलकर नीतीश कुमार को गुमराह कर रहे हैं और उनको खा (हटा) जाएंगे.
“नीतीश कुमार भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं”
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नेताओं के प्रभाव में आकर फैसले ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू के कुछ नेता लगातार मुख्यमंत्री का कान भर रहे हैं और उन्हें भटका रहे हैं. राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अब खुद सरकार नहीं चला रहे, बल्कि उन्होंने अपनी सारी शक्तियां भाजपा और आरएसएस को सौंप दी हैं, जिससे राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
“महिलाओं का अपमान किया जा रहा है”
राबड़ी देवी ने ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग नीतीश कुमार को खा जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – राबड़ी देवी का आरोप – नशे में रहते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उनका, बल्कि पूरे बिहार की महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अब तो खुद जदयू के नेता भी नीतीश कुमार का सम्मान नहीं कर रहे हैं.
राबड़ी देवी ने गुस्से में कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री ने उनका अपमान किया था और अब यह सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराधियों का राज हो गया है. सदन के अंदर और बाहर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और सरकार के नेता भी इसमें शामिल हैं. इस दौरान राबड़ी देवी के साथ मौजूद राजद नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नीतीश कुमार का पलटवार
इससे पहले विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई. राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा और कानून व्यवस्था भी खराब है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि राजद शासन में कोई काम नहीं हुआ था, जबकि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को 50% आरक्षण दिया है.
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब उनके पति (लालू प्रसाद यादव) मुख्यमंत्री नहीं रहे, तो उन्हें सत्ता में बैठा दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राबड़ी देवी के शासन में लड़कियों को पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई करने का मौका नहीं मिलता था.
इस पूरी बहस के दौरान सदन का माहौल बेहद गरम रहा. एक ओर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री पर अपमान और सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया, तो दूसरी ओर नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और राजद सरकार की खामियों पर निशाना साधा.