Big Newsकाम की खबरफीचर

अभी नया प्रमंडल, जिला, अनुमंडल या प्रखंड बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं

पटना (The Bihar Now डेस्क)| संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार के पास अभी कोई ऐसी योजना या प्रस्ताव नहीं है जिसमें नया प्रमंडल, जिला, अनुमंडल या प्रखंड बनाया जाए. इस तरह राज्य में नए जिलों के बनने का मार्ग फिलहाल बंद हो गया है.

गुरुवार के दिन विधान परिषद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो सदस्यों, कुमार नागेंद्र और उर्मिला ठाकुर, ने अपने-अपने गैर सरकारी संकल्प पेश किए थे, जिन पर सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री बोल रहे थे. उन्होंने साफ-साफ कहा कि विकास के लिए नए जिले बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ समय पहले अपनी प्रगति यात्रा पर निकले थे. उस दौरान वे कुछ जिलों में नहीं जा पाए थे, लेकिन फिर भी उन जिलों के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाईं और उन पर काम शुरू किया.

दूसरी तरफ, राजद की उर्मिला ठाकुर ने अपने प्रस्ताव में मांग की थी कि बेगूसराय जिले को प्रमंडल का दर्जा दिया जाए. इसी तरह, राजद के ही कुमार नागेंद्र ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल को जिला बनाया जाए. लेकिन सरकार ने इन दोनों प्रस्तावों पर अभी कोई सहमति नहीं दिखाई है.