कीजिए मदद ताकि बिहार पुलिस में जाने का सपना पूरा हो
बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now) | बाढ़ शहर के पुलिस में नौकरियों के अभ्यर्थियों के लिए फिज़िकल तैयारी का एक मात्र सहारा है शहर का अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज का मैदान. मैदान में सुबह चार बजे से ही महिला और पुरूष अभ्यर्थी सिपाही और दारोगा की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं. लेकिन इधर लगातार दो दिनों की बारिश से पूरा मैदान जलमग्न और कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे इन्हें काफी परेशानी हो रही है.
मैदान के एक छोटे से टुकड़े को किसी तरह काम लायक बना कर ये अभियार्थी अपनी शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे है. सिपाही बहाली की तैयारी कर रही पूजा ने बताया कि मैदान गीली होने से दौड़ लगाना मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे में इनको यह डर सता रहा है कि वो बिहार पुलिस के शारीरिक परीक्षा की तैयारी कैसे करे.
इससे निजात पाने के लिए बाढ़ अनुमंडल के एसडीएम दरवाजा खटखटाया गया है. बाढ़ विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू से भी ये गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह मैदान ठीक करवा दिया जाए ताकि इनके बिहार पुलिस में जाने का सपना पूरा हो सके.