पूर्वी भारत में सर्वाधिक चयनित विधार्थी ‘कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब’ के
पटना (The Bihar Now डेस्क)| पटना का कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब (Career Planner Alliance Club) समूचे पूर्वी भारत में वित्तीय वर्ष 2023-24) के दौरान बैंकिंग, एसएससी तथा रेलवे परीक्षा में सर्वाधिक सफल विधार्थी देने वाला संस्थान बन गया है. इन परीक्षाओं में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब से 969 विधार्थी चयनित हुए हैं.
कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब से उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों का सम्मान सह विदाई समारोह राजधानी पटना (Patna) स्थित एसके मेमोरियल हॉल (SK Memorial Hall, Patna) में शनिवार को आयोजित किया गया. इस समारोह में एलायंस क्लब (Alliance Club) ने सफल विद्यार्थियों को डी.एन.ए ट्रॉफी, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एसके मेमोरियल हॉल में सफल अभ्यर्थियों को विदाई दी गयी.
सफलता एक दिन में नहीं मिलती
सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता यात्रा के बारे में बताया और सक्सेस टिप्स (success tips) साझा किया. सफल विद्यार्थियों ने बताया कि किसी को भी सफलता एक दिन में नहीं मिलती है लेकिन ईमानदारी से प्रयास करते रहने पर एक दिन सफलता जरूर मिलती है.
इसे भी पढ़ें – NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने NEET मामले पर सुनवाई 18 जुलाई तक टाली
सभी सफल विद्यार्थियों के माता पिता के लिए यह एक गर्व का क्षण था. सैकड़ों विद्यार्थियों, जिनका आज सरकारी अधिकारी बनने का सपना सच हुआ, सभी इसी कॅरियर प्लानर एलायंस क्लब में आज से लगभग दो साल पहले ऑफलाइन क्लास रूम प्रोग्राम में आए थे और आज भारत सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों, केंद्रीय मंत्रालयों तथा सभी सरकारी बैंकों में अधिकारी बन कर जा रहे हैं. सफल विद्यार्थियों को अच्छे अधिकारी बनने के तमाम गुण पर भी प्रशिक्षित किया गया है.
“टैलेंट टीम” को दी बधाई
संस्था के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा उत्कृष्ट “टैलेंट टीम” को बधाई दी है. कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सफल मैनेजर बनने के गुर सिखाए. इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों ने “एलायंस क्लब DNA” (Alliance Club DNA) की शपथ भी ली जिससे वो समाज एवं देश निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके.
इस कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर सरकारी बैंकों, केन्द्रीय विभागों एवं बिहार सरकार के आला पदाधिकारी उपस्थित रहे. इनमें सुधांशु कुमार (ADG), प्रवीण कुमार (प्रधान महालेखाकार), उज्जवल आनन्द (विजिलेंस ऑफिसर रेलवे), अमरेन्द्र शाही (महाप्रबंधक, इंडियन बैंक), केशव कुमार (उपमहाप्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया), के सी सिन्हा (कुलपति), राणा सिंह (डायरेक्टर CIMP), राकेश कुमार (जोनल हेड, इंडसइंड बैंक) शामिल थे. इन सबों के द्वारा सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के मुख्य संचालन अधिकारी कुमार मुन्ना तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी भर कुमार के द्वारा दिया गया.
(इनपुट-विज्ञप्ति)