79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य उत्सव, CM Nitish Kumar ने फहराया तिरंगा
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार की राजधानी पटना (Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय ध्वज (National flag) फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने बिहारवासियों (people of bihar) को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “79वां स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व का दिन है. यह उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनके आदर्श हमें प्रेरणा देते हैं. मैं उन सैनिकों को भी नमन करता हूं, जो सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं.”
उन्होंने बिहार के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहारवासियों ने हमेशा राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
कानून-व्यवस्था में सुधार, अपराध पर लगाम
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “वर्ष 2005 में हमारी सरकार ने कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दी. तब पुलिस बल मात्र 42,481 था, जो अब बढ़कर 1,31,000 हो गया है. पुलिस को आधुनिक वाहन और हथियार उपलब्ध कराए गए हैं.”
उन्होंने बताया कि हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसी घटनाओं में भारी कमी आई है, जिससे बिहार में भयमुक्त माहौल बना है. लोग अब देर रात तक बिना डर के बाजारों में घूम सकते हैं.
शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांतिकारी बदलाव
शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले स्कूलों और शिक्षकों की कमी थी. हमने नए स्कूल खोले, शिक्षकों की भर्ती की और पोशाक व साइकिल योजना शुरू की. लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25,000 रुपये और स्नातक पास करने पर 50,000 रुपये दिए जा रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2,58,000 सरकारी शिक्षकों की भर्ती की गई है. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी प्रगति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब हर महीने औसतन 11,600 मरीज आते हैं, जबकि पहले यह संख्या केवल 39 थी. मेडिकल कॉलेजों की संख्या 6 से बढ़कर 12 हो गई है, और जल्द ही सभी 38 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे.
सड़क और बुनियादी ढांचे में प्रगति
मुख्यमंत्री ने सड़क, पुल और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देते हुए कहा, “हमने 2016 में तय किया था कि कोई भी व्यक्ति 6 घंटे में पटना पहुंच सके. अब यह समय घटकर 5 घंटे हो गया है.” सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा पहुंचाई गई है. सात निश्चय-2 के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट, सिंचाई और टेलीमेडिसिन जैसी योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है.
युवाओं को रोजगार, महिलाओं का सशक्तीकरण
मुख्यमंत्री ने रोजगार के अवसरों पर कहा, “हमने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 10 लाख नौकरियां और 39 लाख रोजगार दे दिए गए हैं. अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.” महिला सशक्तीकरण पर उन्होंने कहा, “पंचायती राज और नगर निकायों में 50% आरक्षण, पुलिस में 35% आरक्षण और जीविका समूहों के माध्यम से 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है.”
इसे भी पढ़ें – निशांत का बड़ा बयान: बिहार में फिर बनेगी जदयू सरकार, नीतीश करेंगे नई सौगातों की घोषणा!
सामाजिक समरसता और समावेशी विकास
मुख्यमंत्री ने सामाजिक सद्भाव पर जोर देते हुए कहा, “हमने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा दिया. कब्रिस्तानों और मंदिरों की घेराबंदी की गई. सभी समुदायों के लिए समान विकास कार्य किए गए हैं.” उन्होंने 2023 की जाति आधारित गणना का उल्लेख करते हुए कहा कि 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
नई योजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिसमें सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण, जीविका दीदियों के लिए ब्याज दर में कमी, पेंशन राशि में वृद्धि और मुफ्त बिजली शामिल हैं. इसके अलावा, प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क कम करने, उद्योगों को प्रोत्साहन और सात नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. त्योहारों के दौरान बिहारवासियों के लिए विशेष बसें और ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया.
बिहार के विकास को केंद्र का सहयोग
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा, “2024 और 2025 के बजट में बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता मिली है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार को मिलना गर्व की बात है.”
स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग झांकियां
समारोह में 13 विभागों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को प्रथम, बिहार अग्निशमन सेवा को द्वितीय और कृषि निदेशालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
सामाजिक सद्भाव और प्रगति का संकल्प
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में बिहारवासियों से एक खुशहाल और समृद्ध बिहार के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “आइए, स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम संकल्प लें कि बिहार को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाएंगे. जय हिंद!”