Big NewsPatnaPoliticsफीचर

Tejashwi का पीएम Modi पर हमला, पूछे कई सवाल

पटना (The Bihar Now डेस्क)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की भागलपुर (Bhagalpur) में किसान रैली (Kisan Rally) के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर तीखा हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब 2025 आ गया है और अभी तक किसानों की आमदनी में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा है. उन्होंने पूछा कि आखिर किसानों की आय दोगुनी करने का यह वादा कब पूरा होगा.

बिहार में चीनी मिलों को लेकर सवाल

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू करने का वादा आखिर कब पूरा होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि मोतिहारी की चीनी मिल को चालू करवाकर, उसकी चीनी से बनी चाय पिएंगे. लेकिन आज तक वह चीनी मिल शुरू नहीं हो पाई है.

तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा कि आखिर बिहार के मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा और मुजफ्फरपुर जैसी जगहों पर बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कटिहार की जूट मिल को दोबारा शुरू करने को लेकर भी सवाल उठाए.

बिहार के किसानों की स्थिति पर चिंता

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के किसानों की समस्याएं और चुनौतियां अन्य राज्यों की तुलना में अलग और अधिक जटिल हैं. बिहार में खेतीहर मजदूरों और बटाईदार किसानों की संख्या अधिक है. उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार और बिहार की डबल इंजन सरकार ने अब तक इन किसानों के लिए क्या किया है? उन्होंने कहा कि सरकार को जनता को बताना चाहिए कि बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है.

उन्होंने यह भी पूछा कि बिहार में प्रति व्यक्ति निवेश और साक्षरता दर इतनी कम क्यों है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत अभी तक बिहार को एक भी टेक्सटाइल पार्क नहीं मिला है. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि बिहार को यह सुविधा अभी तक क्यों नहीं दी गई.

जातिगत जनगणना और आरक्षण पर सवाल

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना को लेकर भी सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि बिहार में 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषणों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने जैसे वादे किए थे.

तेजस्वी यादव ने इन वादों को पूरा न होने पर प्रधानमंत्री मोदी को झूठा करार दिया और कहा कि बिहार की जनता अब इन बातों को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब सरकार से ठोस काम की उम्मीद करते हैं, सिर्फ भाषणों से कुछ नहीं होने वाला.