BreakingPatnaअपना शहरक्राइम

मधुबनी में ज्वेलर्स की ह’त्या कर आभूषण लू’टे

मधुबनी (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट)- बिहार में अप’राधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अप’राधियों में पुलिस प्रशासन का डर बिलकुल ख़त्म हो चुका है. अप’राध की ऐसी ही एक घटना शनिवार रात को मधुबनी के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में घटित हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौ’त हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को नीता ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले नीरज ठाकुर दुकान बंद कर अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अप’राधियों ने नीरज पर ह’मला कर दिया और उनके पास से सारे आभूषण और नकदी लू’टकर फरार हो गए. अप’राधियों ने नीरज ठाकुर के ऊपर चा’कू से ताबड़तोड़ वार किये, जिसमे वो गंभीर रूप से घा’यल हो गए. नीरज को देर रात डीएमसीएच रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज की मौ’त हो गई.

मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया है कि दुकान से घर जाते समय उनके पास आभूषण व नकदी भी था. अपराधियों ने लूट के मकसद से ही ह’त्या की होगी. फिलहाल पुलिस लू’ट और ह’त्या का के’स दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.