Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

रामविलास पासवान की बेटी-दामाद को प्रशासन ने रोका

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर आ रही है जहां रामविलास पासवान की बेटी और दामाद को प्रशासन ने स्टेट हैंगर गेट के पास रोक दिया है.

स्वर्गीय रामविलास पासवान के दामाद और बेटी ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी काफ़िले को रोक दिया है और हंगामा कर रहे है. हालांकि खबर ये आ रही है कि रामविलास पासवान के बेटी और दामाद को एयरपोर्ट के अंदर जाने की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी है.

रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने कहा कि मेरी पत्नी यानि रामविलास पासवान की बेटी अपने पिता से मिलना चाहती है. अंतिम दर्शन करना चाहती है, लेकिन प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है. अनिल साधु ने साफ कहते नजर आ रहे हैं कि आप हमें गिरफ्तार कीजिए, नहीं तो मिलने दीजिए.