कांग्रेस ने किया सुशील मोदी पर अटैक
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विस चुनाव की तैयारियों के बीच एक बार फिर महागठबंधन ने NDA पर हमला बोला है.
महागठबंधन की तरफ से NDA सरकार की नाकामियों को गिनाकर वोटरों का दिल जीतने की कोशिश हो रही है. विपक्षी दल के नेता पटना को पानी-पानी करने के लिए सरकार को घेर रहे हैं. खासकर सुशील मोदी निशाने पर हैं. मोदी की वो तस्वीर जिसमें वे पानी में फंसे थे और पूरे परिवार के साथ घर से रेस्क्यू किया गया था, उसे वायरल किया जा रहा है.
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सुशील मोदी की तस्वीर शेयर कर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कैसे भूल जाये? जिसको हमेशा अपनी पड़ी हो, वो जनता को बीच मझधार में छोड़ भागेगा ही. ये तस्वीर उप मुख्यमंत्री पद की गरिमा को धूमिल करने वाले सरकार की है. सब याद रखा जाएगा!!