अररिया: उज्बेकिस्तान से आयी तीन संदिग्ध महिलाएं हिरासत में
अररिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अररिया जिले से तीन विदेशी संदिग्ध महिलाओं को एसएसबी (SSB) के जवानों ने हिरासत में लिया है. इनके साथ ही दो भारतीय युवकों को भी एसएसबी के जवानों ने पकड़ा है.
तीनों संदिग्ध महिलाएं उज्बेकिस्तान (Suspected Women of Uzbekistan) की रहने वाली हैं. ये सभी बिना वैध कागजात के भारत में घूम रही थीं.
दरअसल, जिले के नरपतगंज पथरदेवा एसएसबी कैम्प के जवानों और बथनाहा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है.
यह भी पढ़ें | छठ के बाद पटना, बरौनी और दरभंगा से चलेंगी ये ट्रेनें
बताया जाता है कि ये महिलाएं उज्बेकिस्तान से नेपाल घूमने के लिए आई थीं. नेपाल की राजधानी काठमांडू सभी ने घूमा है. इसके बाद ये भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई. भारतीय सीमा में बिना वैध कागजातों के इन महिलाओं ने किस तरह प्रवेश किया है, इसकी जांच की जा रही है.
वहीं, उनके साथ दो भारतीय युवक भी पकड़े गए हैं जो अररिया के ही बसमतिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. इन संदिग्ध महिलाओं के पकड़े जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
(इनपुट-ईटीवी)