Big Newsफीचर

सम्राट चौधरी पर कार्रवाई करें पीएम मोदी – जन सुराज

> उदय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र,
> सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप,
> उम्र को लेकर विवाद.

पटना (The Bihar Now डेस्क)| जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर (Uday Singh’s Letter to PM Modi) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Choudhary) के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग (Jan Suraj Party’s Demand) की है. उदय सिंह ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने 1995 के लौना परसा नरसंहार (Launa Parsa Massacre 1995) मामले में गलत दस्तावेज पेश कर खुद को नाबालिग बताया और जेल से रिहा हुए. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का उच्च पद पर रहना जनता के भरोसे को कमजोर करता है.

लौना परसा नरसंहार में क्या था मामला?

उदय सिंह ने अपने पत्र में बताया कि 28 मार्च 1995 को बिहार के तारापुर थाना क्षेत्र में हुए लौना परसा नरसंहार (Launa Parsa Massacre Case) में छह लोगों की हत्या हुई थी. इस मामले में सम्राट चौधरी का नाम अभियुक्त के रूप में दर्ज हुआ था. उन्हें और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. सम्राट ने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी उम्र 15 साल बताई और नाबालिग होने का दावा कर जेल से छूट गए.

उम्र को लेकर विवाद, क्या है सच्चाई?

उदय सिंह ने दावा किया कि सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary’s Age Controversy) ने बाद में अपने चुनावी हलफनामों में जन्मतिथि 1969 बताई, जिसके हिसाब से 1995 में उनकी उम्र 26 साल थी. यानी, वे नाबालिग नहीं थे. उदय सिंह ने आरोप लगाया कि सम्राट ने गलत दस्तावेजों के जरिए जेल से रिहाई पाई और गंभीर अपराध से बचने की कोशिश की.

जनता का भरोसा और शासन की गरिमा पर सवाल

उदय सिंह ने पत्र में लिखा कि सम्राट चौधरी जैसे व्यक्ति का डिप्टी सीएम जैसे बड़े पद पर रहना शासन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. इससे कानून और लोकतांत्रिक संस्थाओं में लोगों का विश्वास कम हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि सम्राट चौधरी (Demand for Action Against Samrat Choudhary) को तुरंत पद से हटाया जाए और पीड़ितों को न्याय (Justice for the Launa Parsa Massacre) दिलाने के लिए कानून (Rule of Law in Bihar) को अपना काम करने दिया जाए.

प्रशांत किशोर ने पहले दी थी जानकारी

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस मामले में पीएम मोदी को पत्र लिखा जाएगा. उदय सिंह ने उसी वादे को पूरा करते हुए यह पत्र लिखा और सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग की.