Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

नीतीश कुमार है करप्ट हेडमास्टर: तेजप्रताप यादव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी अभी नेता प्रतिपक्ष ने एक ट्वीट किया है जिसमे एक बार फिर तेजप्रताप यादव से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लेकिन इसी बार तेजप्रताप यादव ने शब्दों का काम प्रयोग किया है और कार्टून के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचने की कोशिश की है.

आपको बतादें कि बिहार के पूर्व स्वस्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलै है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर पर एक तस्वीर जारी कर सीएम नीतीश कुमार को हेडमास्टर के अवतार में दिखाया है. करप्ट हेडमास्टर के रूप में नीतीश कुमार कैसे अपने पार्टी के सदस्यों को घोटाले का पाठ पड़ते है, यह इसी ट्वीट के जरिये तेजस्वी यादव बता रहे है.

तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है “अंतरात्मा” दबा हुआ है “अँतड़ी” वाले दोनों दांतों के टकरार में, और 60 घोटाले करके चुप्पी साधे हैं चच्चा बिहार में..!!