स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की गूंज, विकसित भारत की दिशा में बड़े ऐलान
नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में भारत के भविष्य की नई इबारत लिखी. उन्होंने कई साहसिक घोषणाएं कीं, जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी.
सेमीकंडक्टर चिप से लेकर जेट इंजन निर्माण, परमाणु ऊर्जा में दस गुना वृद्धि और एक लाख करोड़ रुपये की युवा रोजगार योजना तक, पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाने का संकल्प दोहराया.
सेमीकंडक्टर मिशन: भारत का पहला स्वदेशी चिप
पीएम मोदी ने कहा कि 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर कारखानों की शुरुआत को नाकाम कर दिया गया था, जिसके कारण अन्य देश आगे निकल गए. लेकिन अब भारत मिशन मोड में है. इस साल के अंत तक भारत अपना पहला स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च करेगा, जो तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा.
परमाणु ऊर्जा में क्रांति: 2047 तक दस गुना वृद्धि
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दस गुना बढ़ाएगा. इसके लिए 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम शुरू हो चुका है, जो भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएंगे.
जीएसटी सुधार: दीवाली पर जनता को राहत
इस दीवाली पर सरकार अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की शुरुआत करेगी. इन सुधारों से आवश्यक वस्तुओं पर कर कम होंगे और छोटे व्यापारियों, एमएसएमई और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
रिफॉर्म टास्क फोर्स: 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का रोडमैप
पीएम मोदी ने एक समर्पित रिफॉर्म टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की, जो अगली पीढ़ी के सुधारों को गति देगी. इसका लक्ष्य है- नौकरशाही को कम करना, शासन को आधुनिक बनाना और 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह तैयार करना.
1 लाख करोड़ की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की. इसके तहत 3 करोड़ युवाओं को लाभ होगा और प्रत्येक नए नियोजित युवा को 15,000 रुपये मासिक सहायता मिलेगी. यह योजना स्वतंत्र भारत से समृद्ध भारत की ओर एक मजबूत कदम है.
जनसांख्यिकी मिशन: राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती
सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास से जनसांख्यिकीय असंतुलन के खतरे को देखते हुए पीएम ने एक हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन शुरू करने की घोषणा की. यह मिशन देश की एकता, अखंडता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगा.
ऊर्जा स्वतंत्रता: समुद्र मंथन से सौर और हाइड्रोजन तक
पीएम ने बताया कि भारत का बड़ा बजट अभी भी पेट्रोल, डीजल और गैस आयात पर खर्च होता है. इसके समाधान के लिए नेशनल डीपवाटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू किया गया है, जो समुद्री संसाधनों का दोहन करेगा. साथ ही, सौर, हाइड्रोजन, जल और परमाणु ऊर्जा में विस्तार की योजनाएं भी शुरू की गई हैं.
स्वदेशी जेट इंजन: वैज्ञानिकों और युवाओं के लिए चुनौती
पीएम मोदी ने एक प्रेरक घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरह भारत ने कोविड के दौरान वैक्सीन बनाई और डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई विकसित किया, वैसे ही अब स्वदेशी जेट इंजन बनाने की चुनौती वैज्ञानिकों और युवाओं को दी जाती है. यह भारत की रक्षा और तकनीकी क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.