PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

500 लोग रोज खाएंगे लालू की रसोई में

पटना (TBN रिपोर्ट) :- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे राजद विधायक व पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने जन्म दिन पर लालू की रसोई की शुरुआत की है. लालू की रसोई में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है.

राजद नेता तेजप्रताप  यादव ने लालू की रसोई के बारे में बताते हुए कहा कि, “लालू की रसोई में प्रतिदिन करीब 500 वैसे लोगों को भोजन दिया जाएगा, जिन्हें लॉकडाउन के चलते दिक्कत हो रही है” इसके साथ ही उन्होंने छात्र राजद के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि, “अपने आस-पास के कम से कम पांच जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन अपने घर का बना खाना खिलाएं”.

तेजप्रताप  यादव ने कहा कि, “पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. इसके चलते जिनका रोजगार छिन गया है, उनकी मदद करें. जिसकी जितनी सामर्थ्‍य है, उतनी मदद करे. लालू की रसोई प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर लगेगी”. इसके साथ ही तेजप्रताप विधानसभा क्षेत्र महुआ में गरीब परिवारों के बीच 500-500 रुपये बांट रहे हैं. उन्होंने अमीर लोगों से भी आगे आकर गरीबों की मदद का आग्रह किया है.