पटना: अभी रहेंगे बंद, इस दिन खुल सकते हैं, मौसम का बदला मिजाज
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Dr. Chandrashekhar Singh, Patna DM) ने जिला में स्कूलों को अब बुधवार 15 जनवरी तक बंद (Schools upto Class 8 will remain closed) रखने का आदेश जारी किया है. रविवार को जारी डीएम के आदेशानुसार, सोमवार 13 जनवरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल बुधवार 15 जनवरी तक बंद (Schools upto Class 8 will remain closed) रहेंगे.
वहीं, कक्षा-8 के ऊपर की कक्षाओं का समय पहले पारित आदेश की भांति सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह आदेश सूबे सहित पटना में पड़ रहे भीषण शीतलहरी को देखते हुए जारी किया गया है. अभिभावकों के लिए यह एक राहत भरी खबर है.
इस आदेश के तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बुधवार 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश है. रविवार 12 जनवरी को जारी आदेश के मुताबिक, पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) पर यह नियम लागू होगा. पटना डीएम के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
डीएम चंद्रशेखर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर अगले बुधवार तक रोक लगा दी है.
इधर, राज्य में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है. राजधानी पटना और अन्य शहरों में ठंड के साथ बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार शाम को पटना, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण में हल्की बारिश हो सकती है. इस मामले में 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. लेकिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा, सुबह और शाम के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है.
बदलते तापमान से लोगों पड़ रहे बीमार
पटना में तापमान में हो रहे लगातार बदलाव के कारण लोग काफी असहज महसूस कर रहे हैं. दिन के समय कनकनी और रात के समय ठंड का सामना करना पड़ रहा है. जब अधिकतम तापमान बढ़ता है, तो धूप में निकलने पर गर्मी का एहसास होता है, जबकि छाया में जाने पर ठंड लगती है. इस परेशानियों के चलते कई लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में बुखार, सर्दी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा, कई लोग घर पर डाक्टर की सलाह पर दवा ले रहे हैं.
